चंपावत: प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चंपावत जिले में भी लोगों ने दिए, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट, लालटेन जला कर कोरोना महामारी से लड़ने का संकल्प लिया. चंपावत जिले में 9:00 बजते ही लोगों ने दीप प्रज्वलित करने शुरू कर दिए. लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर छतों पर आ गए और कुछ लोग तो पटाखे के साथ शंख भी बजाने लगे.
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चंपावत में लोगों ने दिए जला कर कोरोना से लड़ने का लिया संकल्प - Corona virus news
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चंपावत जिले में भी लोगों ने दिए, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट, लालटेन जला कर कोरोना महामारी से लड़ने का संकल्प लिया.
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चंपावत जिले में भी लोगों ने दिए जलाए
पढ़े-कोरोना से 'जंग': मेसर्स श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डीएम को सौंपा 25 लाख का चेक
बता दें, चंपावत जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं, जिला प्रशासन और लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए संकल्प ले लिया है. लॉकडाउन के पूरे नियमों का पालन करने के साथ ही फंसे हुए लोगों और दिहाड़ी मजदूरों कि मदद करने का भी संकल्प लिया है.