चंपावत: देवीधुरा इलाके के गांधी चौराहे पर एक मृतका को न्याय दिलाने के लिए उसके पिता और भाई धरने पर बैठे हैं. मृतका के पिता का आरोप है ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या की है. साथ ही कहा कि आरोपी पति द्वारा उनको भी धमकाया जा रहा है. वहीं, मृतका के पिता और भाई ने चंपावत पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
रितु के भाई विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि रितु का ससुराल काशीपुर में है. विपिन के मुताबिक 22 मार्च को होली के दिन रितु के ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.