कोटद्वार/चंपावत: दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने का विरोध कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुरु कर दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार द्वारा धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार खुद को दलितों का मसीहा बताती है, लेकिन संतों का मंदिर तोड़ कर दलितों का किसी ना किसी तरह से दोहन कर रही है.
कांग्रेस नेता महावीर सिंह रावत का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा महापुरुषों की मूर्ति जो कि कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गई थी उनको खंडित किया गया. उनको जमीन पर रखा गया उनके ऊपर कपड़ा डाल दिया गया. यूनिवर्सिटी से महापुरुषों की मूर्तियों को उतार दिया गया इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है.