चंपावत: जिला अस्पताल में इंसेटिव केयर यूनिट (आईसीयू) के संचालन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और सीएमओ पर बीते दिनों जिले के भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आईसीयू के संचालन को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री के दौरे में झूठी वाहवाही लूटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल में आईसीयू के संचालन की न सिर्फ झूठी जानकारी दी गई, बल्कि एक पुरुष विभागीय स्टाफ नर्स को आईसीयू में भर्ती भी दिखा दिया.
चंपावत जिला अस्पताल में ICU को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
चंपावत जिला अस्पताल में ICU को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन और सीएमओ पर मुख्यमंत्री को गुमराह करने का आरोप लगाया.
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं का कहना था कि अस्पताल में नौ माह पूर्व बना आईसीयू प्रशिक्षित स्टाफ की कमी से संचालित नहीं हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रशिक्षित स्टाफ की मांग करनी थी, न कि झूठी जानकारी देनी थी.