चंपावत:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे उड़ाकर बीजेपी की वर्चुअल रैली का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर स्टेशन तक पैदल मार्च कर काले गुब्बारे उड़ाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में एक तरफ महामारी फैला हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी चुनावी मोड में है और करोड़ों रुपए खर्च कर वर्चुअल रैली कर रही है. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे उड़ा कर बीजेपी की वर्चुअल रैली का किया विरोध - चंपावत न्यूज
चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ता ने काले गुब्बारे उड़ा कर बीजेपी उड़ाकर वर्चुअल रैली का विरोध किया.
पढ़ें: अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत, गंदा पानी पी रहे लोग
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी ने केंद्र की बीजेपी सरकार के वर्चुअल रैली को लेकर जमकर हमला बोला है. कहा कि सरकार आगामी चुनाव के लिए वर्चुअल रैली कर रही है. इसलिए सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी की और काले गुब्बारे भी उड़ाए. प्रदर्शन करने वालों में जिला महामंत्री चिराग फर्त्याल, भुवन चौबे, लोकेश पांडेय, दिग्विजय कार्की, नीरज पांडेय, अभिषेक गंगोला, दीपक नेगी, कैलाश जोशी, सहित दर्जनों युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे.