खटीमा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा और विधानसभा क्षेत्र चंपावत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. देहरादून में होली के कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने लोहिया हेड पावर हाउस स्थित गेस्ट हाउस में होली मिलन कार्यक्रम में भाग लिया.
सीएम पुष्कर धामी ने खेली फूलों की होलीःहोली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, मीडिया और विभिन्न सामाजिक संगठन जुड़े से जुड़े लोगों व अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली. मुख्यमंत्री धामी ने अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी.
ये भी पढ़ेंःHoli Celebration 2023: राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धाम ने खेली होली, प्रदेशवासियों को दी बधाई
भाईचारे का संदेश देती है सनातन संस्कृतिःइस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है. मुख्यमंत्री ने होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की भी कामना की.
चंपावत में पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करेंगे सीएम पुष्कर धामीःबता दें कि कल यानी 9 मार्च मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत में रहेंगे और चंपावत जिले के टनकपुर में लगने वाले माता पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करेंगे. माता पूर्णागिरि के मेले का आयोजन हर साल होली के अगले दिन किया जाता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर चंपावत जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट है.
ये भी पढ़ेंःजोशीमठ में फीकी रही होली, प्रभावितों ने मार्मिक गीत गाकर बयां किया दर्द