चंपावत/अल्मोड़ा:देशभर में सीएए और एनआरसी के समर्थन में रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड के चंपावत में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में रैली निकाली. अल्मोड़ा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में जनसभा का आयोजित की.
चंपावत के विधायक पूरन फर्तयाल के साथ बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में शीतला मंदिर से शहीद स्मारक चौराहे तक रैली निकाली. इस दौरान विधायक पूरन फर्तयाल ने कहा कि यह कानून बाहरी देशों में धार्मिक आधार पर सताए जा रहे अल्पसंख्यक लोगों के लिए है. इस कानून में मुस्लिम समाज के लिए कोई विरोधात्मकता नहीं है. यह नागरिकता देने का कानून है न कि छीनने का. पूरे उत्तराखंड में इसके समर्थन में रैली निकाली जा रही हैं, जिसे हजारों लोग समर्थन दे रहे हैं.
चंपावत में सीएए और एनआरसी के समर्थन में भाजपाईयों ने निकाली रैली. सीएए और एनआरसी के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में भी जनसभा का आयोजन किया गया. रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित इस जनसभा में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान सहित जिले भर के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग का नया कारनाम, मरीज की जगह एंबुलेंस में ढोई जा रही पाइप
इस दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का समर्थन करते हुए डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सताए गए 70 लाख हिंदू भारत में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं. इन देशों में हिन्दू, सिख, ईसाई और जैन नागरिकों के साथ धर्म के नाम पर प्रताड़ना कर इनकी संपत्ति पर कब्जा किया गया है. धार्मिक तौर पर सताये गये इन नागरिकों के लिए विपक्ष ने कुछ नहीं किया. जबकि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इन लोगों को नागरिकता देने का काम किया है.