उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंबी दूरी घटी, 19 दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला टनकपुर-तवाघाट हाई-वे - tanakpur lohaghat highway

ऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर 11 दिसंबर से बड़े वाहनोंं के लिए बंद चल रही टनकपुर-तवाघाट मोटर मार्ग को सोमवार से खोल दिया गया है.

champawat
बड़े वाहनों के लिए खुला टनकपुर- तवाघाट एनएच

By

Published : Dec 31, 2019, 7:14 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 8:41 AM IST

चंपावत:टनकपुर-तवाघाट मोटर मार्ग एनएच-9 सोमवार से बड़े वाहनों के यातायात के लिए खोल दिया गया है. स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चंपावत हाईवे पर 11 दिसंबर से बड़े वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

पढ़ें-आस्था पथ पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, नगर आयुक्त ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दरअसल, स्वाला के पास ऑलवेदर रोड के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर 11 दिसंबर से बड़े वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को देवीधुरा हल्द्वानी मार्ग से जाना पड़ रहा था. वहीं, जिले में एनएच के बंद होने से दैनिक आवश्कता की वस्तुओं के साथ ट्रांसपोर्ट से आने वाला सामान महंगा हो गया था.

प्रशासन ने धौन-चम्पावत, धौन-द्यूरी-चल्थी मार्ग को ठीक कर वहां से भविष्य में छोटे वाहनों का डायवर्जन करने का निर्णय लिया है. ईई एलडी मथेला एवं कार्यदायी कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर धौन-द्यूरी मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सूखीढ़ाग-रीठासाहिब मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संकरे और खराब पड़े स्थानों को भी ठीक करने को कहा है.

Last Updated : Dec 31, 2019, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details