खटीमा: चंपावत में नवरात्रि में मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. वहीं गाइडलान का पालन करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. दूसरे राज्यों से मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार टीकाकरण या 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.
बृहस्पतिवार यानी कल से नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्रि में टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम में यूपी व अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एसओपी जारी की है. जिसके तहत मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियां तेज. पढ़ें-ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, कांग्रेस समेत ग्रामीणों ने 9 अक्टूबर का धरना किया स्थगित
श्रद्धालुओं को इस बार टीकाकरण या 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. जिसके बाद ही श्रद्धालुओं को धाम में दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा. मंदिर के मुख्य पुजारी भुवन पांडे ने बताया कि मेला संचालन समिति द्वारा नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन में आसानी हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
पढ़ें-पितृ अमावस्या: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान और तर्पण जारी
साथ ही पैदल यात्रियों के लिए रास्ते में लाइट की व्यवस्था कर की गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा. कोविड संक्रमण के चलते जगह-जगह पर हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं, एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने का आदेश स्थानीय अधिकारियों को दे दिया गया है. श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.