चंपावत: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. चंपावत जिला प्रशासन ने एहतियातन 5 हजार से अधिक लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया है. जबकि, 102 लोगों को विभिन्न स्थानों पर बने क्वॉरंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. चंपावत में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ड्रोन से नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच हाथी की चहलकदमी, जानिए वीडियो का सच
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मुताबिक लॉकडाउन के बीच दूसरे जिलों से आए करीब 5 हजार लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन किया गया है. जबकि 102 लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. ड्रोन से शहर के विभिन्न इलाकों में नजर रखी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
चंपावत में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित शारदा महाकाली नदी में रॉफ्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. एसएसबी जवान भी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. चंपावत में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है.