चंपावत: प्रदेश में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहा है. लॉकडाउन में जगह-जगह फंसे दिहाड़ी मजदूर अब पैदल ही अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं आज पिथौरागढ़ से दिहाड़ी पर काम करने वाले 40 मजदूर चंपावत पहुंचे. वहीं दोनों जिलों के जिला प्रशासन मजदूरों को रहने खाने की अच्छी व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं. क्योंकि मजदूर भूखे प्यासे अपने घर पहुंच रहे हैं.
बीते रविवार को पिथौरागढ़ से आए करीब तीन सौ दिहाड़ी मजदूरों को घाट के पास पिथौरागढ़ पुलिस ने खाना खिला कर वापस पिथौरागढ़ के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन आज इनमें से करीब 40 मजदूर पिथौरागढ़ से पैदल पंचेश्वर होते हुए चंपावत पहुंच गए. जहां लोहाघाट के समाजसेवी लोगों ने उन्हें बीएनके अस्पताल के पास भोजन कराया.