उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर की मुख्य मस्जिद में मिले 10 जमाती, निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल - Quarantine Center

चंपावत जिले के टनकपुर में 10 जमातियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ये जमाती निजामुद्दीन मरकज में गए थे.

Tanakpur
टनकपुर कि मुख्य मस्जिद में मिले 10 जमाती

By

Published : Apr 2, 2020, 9:17 PM IST

टनकपुर: चंपावत जिले के टनकपुर में 10 जमातियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये जमाती निजामुद्दीन मरकज में गए थे. पुलिस इसके साथियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

टनकपुर में मिले 10 जमाती.

जानकारी के मुताबिक टनकपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ जमाती टनकपुर मस्जिद में मौजूद हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 जमातियों को हिरासत में ले लिया. इनकी जांच की जा रही है.

पढ़े-रामनगर में शुरू हुआ मोदी किचन, अब कोई भी गरीब नहीं रहेगा खाली पेट

एसपी चंपावत लोकेश्वर सिंह के मुताबिक इन सभी को टीआरसी में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद से 14 मार्च को 10 जमाती टनकपुर मस्जिद में आए थे. जिन्हें 14 मार्च को ही सेल्फ क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया था. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि ये सभी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details