चमोली: ग्रीन हिमालय-क्लीन हिमालय मिशन के तहत लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करने के लिए बामणी गांव के सोमेश पंवार ने भारत के आखिरी गांव माणा से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा शुरू की है. सोमेश पंवार साइकिल पर माणा से कन्याकुमारी के लिए 4035 किलोमीटर का सफर पर निकले हैं, वह यह यात्रा लगभग 40 दिन में पूरी करेंगे.
माणा से कन्याकुमारी के लिए साइकिल से निकला युवक, 'Green Himalaya, Clean Himalaya' का दे रहा संदेश - साइकिल से तय किया माणा से कन्याकुमारी तक सफर
'Green Himalaya, Clean Himalaya' मिशन के तहत सोमेश पंवार माणा से कन्याकुमारी तक की करीब चार हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
पढ़ें- महाकुंभ के चलते संवर रहा हरिद्वार, दीवारों पर नजर आएगी भारतीय संस्कृति की झलक
सोमेश पंवार ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और हौसले के साथ कड़कड़ाती ठंड में बदरीनाथ धाम के माणा गांव से यह यात्रा शुरू की है. उनका कहना है कि ग्रीन हिमालय-क्लीन हिमालय व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उनकी यह यात्रा है. इसके साथ ही शरीर को फिट रखने को लेकर युवाओं को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा का रास्ता उन्होंने चुना है. बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने हरी झंडी ने सोमेश पंवार को हरी झंड़ी दिखाकर रवावा किया.