चमोली: बीते दिनों केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा का वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में गर्भगृह के अंदर भगवान नारायण की मूर्ति के साथ साथ कुबेर, उद्धव जी और गरुड़ भगवान की मूर्तियां साफ-साफ दिख रहीं हैं. वायरल फोटो को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों सहित स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है.
गौर हो, बीते दिनों भगवान केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर आरती और पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसको लेकर केदार घाटी सहित पूरे देश के लोगों में खासा रोष था. हालांकि, देवस्थानम बोर्ड ने जांच की बात कहकर मामले को ठंडा कर दिया था. लेकिन अब बदरीनाथ धाम में गर्भगृह के अंदर का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से लोगों में एक बार फिर उबाल आ गया है.