थराली/विकासनगर: प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत थराली पुलिस ने डेढ़ किसों चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, विकासनगर पुलिस ने भी उत्तराखंड-यूपी की सीमा से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवाल तिराहे से चेकिंग के दौरान दो युवकों से डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी देवाल विकासखंड के हिमनी घेस के रहने वाले हैं.
पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार आंकी गयी है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, दोनों युवक चरस को कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी पर चमोली पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की है.