उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट

Uttarakhand Budget Session
Uttarakhand Budget Session

By

Published : Mar 2, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 6:48 PM IST

18:36 March 02

विधायक गणेश जोशी के सवालों का समाज कल्याण मंत्री ने दिया जवाब

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने समाज कल्याण विभाग से संबंधित दो प्रश्न को सदन में उठाया. मसूरी विधायक ने पहले प्रश्न में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य से पूछा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जानी वाली वृद्वावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लिए पात्रता में रुपये 4000 के आय प्रमाण पत्र की बाध्यता होती है और इस आय प्रमाण पत्र को बनाने के लिए तहसील स्तर पर अत्यधिक दिक्कत होती है. उन्होंने आय सीमा को बढ़ाने या तहसील कार्मिकों को प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत न करने हेतु सदन की ओर से निर्देशित करने का अनुरोध किया.

समाज कल्याण मंत्री द्वारा दिये गये लिखित उत्तर में कहा कि पेंशन पात्रता के लिए रुपये 4000 तक के आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, लेकिन आय सीमा को बढ़ाना जाना वित्तीय संसाधनों पर निर्भर करेगा. विधायक जोशी ने कहा कि सरकार इस दिशा में अवश्य ही प्रयास करेगी ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके.

अपने दूसरे प्रश्न में विधायक जोशी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की पुत्रियों की विवाह के लिए दी जाने वाली धनराशि का विवरण मांगा. उन्होंने यह भी पूछा क्या इस धनराशि को प्राप्त करने वाले आवेदक को बीपीएल अथवा 1250 रुपये का आय प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए. जोशी ने पूछा कि आज के समय में 1250 की धनराशि का आय प्रमाण पत्र बनाना बहुत की मुश्किल का काम है. क्योंकि पटवारी द्वारा यह कहा जाता है कि 1250 की धनराशि का आय प्रमाण पत्र बनाया जाना संभव नहीं है.

विधायक जोशी ने कहा कि इस कारण से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. विधायक जोशी ने यह भी पूछा कि सरकार एससी, एसटी एवं विधवा महिलाओं के पुत्रियों के विवाह के लिए दिये जाने वाले अनुदान के लिए आय की सीमा को बढ़ाने पर विचार करेगी.

वहीं, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विधवा महिलाओं की पुत्रियों की शादी हेतु सरकार द्वारा रुपये 50,000 की धनराशि दी जाती है. 1250 रुपये का आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल प्रमाण पत्र आवश्यक होता है. इतने कम धनराशि का आय प्रमाण पत्र बनाये जाने के प्रश्न पर मंत्री ने बताया कि राजस्व विभाग के लेखपाल या पटवारी की जांच आख्या के आधार पर तहसीलदार द्वारा आवेदक को आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है, जिससे वास्तविक लाभार्थी को लाभ प्राप्त हो सके. आय प्रमाण पत्र में आय की सीमा को बढ़ाये जाने के प्रश्न पर मंत्री ने बताया कि यह वित्तीय संसाधनों पर निर्भर करता है.

16:31 March 02

सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

कांग्रेस ने सदन में उठाया आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा. लाठीचार्ज के मुद्दे पर मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदर्शनकारी जंगलचट्टी बैरियर को पार करते हुए दिवालीखाल पहुंचे और उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्की की. साथ ही पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी और कांच की बोतल फेंकी, उसकी पूरी वीडियोग्राफी हुई है.  

वहीं, मंत्री के जवाब पर विपक्ष  भड़क गया  और सदन में विपक्ष ने नारेबाजी शुरू करते हुए वॉक आउट किया. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार मांगे माफी , नहीं तो विरोध रहेगा जारी. विधानसभा भवन के गेट पर बैठा विपक्ष. सरकार के खिलाफ विधानसभा के गेट पर बैठकर विपक्ष नारेबाजी कर रहा है.

12:54 March 02

सदन के पटल पर सरकार ने अध्याादेश पेश किए

सदन पर रखे गए संशोधन अध्यादेशः

  • उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश नगर निगम अधिनियम ,1959) (संशोधन) अध्यादेश 2021 (अध्यादेश संख्या 01 वर्ष 2021).
  • (उत्तरप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) (संशोधन) अध्यादेश 2021 (अध्यादेश संख्या 1 वर्ष 2021).
  • कंपनी एक्ट 1956 की धारा 619 (2 )की अधीन उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वित्तीय वर्ष 2015 -16 ,  2016-17 , 2017-18, 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट.
  • केंद्रीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 181 के अधीन उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वीनियमों का संकलन भाग 11 एवं 12.
  • सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 की धारा 18(2) के अधीन उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2019-20.
  • उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड का वार्षिक लेखा प्रतिवेदन 2018-19.

12:53 March 02

सरकार पर विपक्ष ने दागे सवाल

  • विधायक काजी निज़ामुद्दीन के प्रश्न पर सरकार की ओर से वन/पर्यावरण मंत्री ने  हरक सिंह रावत ने अवशिष्ट प्रबन्धन विषय अपना पक्ष रखा.
  • चमोली आपदा पर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंद्रा हृदयेश में प्रश्न पर हरक सिंह रावत ने अलार्मिंग सिस्टम की जानकारी दी.
  • विधायक देशराज कर्णवाल के अनुसूचित जाति उप योजना के समग्र उत्थान के पप्रश्न पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अपना जवाब प्रस्तुत किया.
  • विधायक प्रीतम सिंह ने चमोली और बागेश्वर में संचालित वृद्धावस्था में आवंटित बजट की जानकारी मांगी, जिस पर समाज कल्याण मंत्री ने विस्तृत जानकारी दी.
  • प्रीतम सिंह पंवार ने कोविड-19 महामारी में यातायात ठप्प रहने से हुए नुकसान ओर उनकी परेशानी को कम करने के लिए सरकार के प्रयास के बारे में पूछा.
  • परिवहन मंत्री ने सरकार द्वारा किये गए उपायों ,योजना की जानकारी दी.
  • विधायक संजीव आर्य के प्रश्न पर सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री सतपाल महाराज  ने ट्यूबवेल सिंचाई योजना पर जानकारी दी.
  • विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के प्रश्न पर सरकार की ओर से सिंचाई  मंत्री सतपाल महाराज ने नदी/ खालो में भू कटाव की सुरक्षा पर सिंचाई योजना की जानकारी दी.

12:22 March 02

प्रश्नकाल में विपक्ष ने दागे सवाल

गैरसैंण भारड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र का दूसरे दिन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. सदन में 12.15 तक प्रश्नकाल चला. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायकों द्वारा कई ज्वलंत मुद्दो पर सवाल उठाए गए. आज मंत्री हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के विभागों पर सवाल किये गये. 
 

11:42 March 02

सत्र की कार्यवाही शुरू

भराड़ीसैंण में विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस वक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. आज भी सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है.

11:03 March 02

मुख्यमंत्री रावत का गोपेश्वर दौरा

सदन की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह करीब दस बजे गोपेश्वर का दौरा किया. यहां वे कांग्रेस विधायक मनोज रावत के आवास पर गए. विधायक के पिता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की. फिर सुबह 11 बजे भराड़ीसैंण वापस पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोपहर डेढ़ बजे कैबिनेट बैठक होगी. फिर शाम को सीएम देहरादून के लिए रवाना होंगे.

09:08 March 02

उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिन

चमोली:उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. सात ही सदन के पटल पर संशोधन अध्यादेश भी रखे जाएंगे. वहीं, प्रश्नकाल के दौरान सदन में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा होगी.

इससे पहले बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के बीच ही विपक्ष के विधायकों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया. जबकि, घाट-नंदप्रयाग मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पर चढ़कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया.

जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर केनन का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर के लिए लाठियां भी भांजी. जब पुलिस ने सख्ती करते हुए प्रदर्शनकारियों को विधानसभा जाने से रोक दिया तो उनमें से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एक सीओ और एक जवान घायल हो गए.

Last Updated : Mar 2, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details