उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, दो लाख की आबादी को मिलेगा फायदा - उत्तराखंड न्यूज

लंबी जद्दोजहद के बाद रवाई घाटी के लोगों को ये सौगात मिली है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से क्षेत्र की जनता को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

purola
पुरोला

By

Published : Jan 31, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:23 PM IST

पुरोला:लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग की जा रही थी, जो शुक्रवार को पूरी हो गई. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया.

पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन

पढ़ें-स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हुआ ट्रक, तीन घर क्षतिग्रस्त

जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द आईसीयू की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसका फायदा यहां की गरीब जनता को मिलेगा.

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को अन्य जगह जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पुरोला में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल जाएगी. शुक्रवार को यहां 25 लाख की लागत की रंगीन अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details