चमोली: बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर शनिवार को बलदौडा पुल के पास अलकनंदा नदी में गिरी इनोवा कार का पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि अभीतक कार सवार दो लोगों का कुछ पता नहीं लग पाया है. जिनकी तलाश में रविवार शाम तक रेस्क्यू चलाया गया है, लेकिन पुलिस को कई सफतला नहीं मिली.
बता दें कि बदरीनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों की इनोवा कार शनिवार को अलकनंदा नदी में गिर गई थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके अलावा दो लोग कार के साथ नदी में गिर गए थे.