उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा, थराली पुलिस ने दो नेपाली युवकों को किया गिरफ्तार - थराली मोबाइल चोरी का खुलासा

चमोली जिले के नाराबगड़ में बीती 17 मार्च को हुई मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हो गया है.

Two Nepali youths arrested
मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा

By

Published : Mar 31, 2022, 7:22 PM IST

थराली: विकासखंड मुख्यालय नारायणबगड़ के बाजार में बीते 17 मार्च की रात मोबाइल शॉप में हुई चोरी का थराली पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो नेपाली मूल के युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि विरेन्द्र सिंह नेगी की शॉप में इन दोनों ने करीब 70 हजार से अधिक मूल्य के 4 मोबाइल और एक टैब सहित अन्य सामान की चोरी किए थे.

बता दें कि 17 मार्च को नारायणबगड़ बाजार की एक मोबाइल शॉप से दो चोरों ने कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी की. मामले में शाॅप के मालिक विरेन्द्र सिंह नेगी तहरीर दी, जिसके आधार पर थराली थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:देहरादून: 'द सॉलिटेयर रेजिडेंसी' में CBI की रेड, NHAI अधिकारियों के घर पर छापेमारी

थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर जांच शुरू कर दी. मुखबीरों से पता चला की वारदात में दो नेपाली मूल के युवाओं का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को नारायणबगड़ में परखाल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके पास से करीब 70 हजार से अधिक मूल्य के 4 मोबाइल, 1 टैब सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान नवराज बहादुर (31 वर्षीय) और झलक बहादुर (20 वर्षीय) के रूप में हुई है. दोनों नेपाली मूल के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details