चमोली:पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आज बदरीनाथ हाईवे 7 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां कर्णप्रयाग-गौचर के बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि ये सड़क दुर्घटना कर्णप्रयाग जलेश्वर शिव मंदिर के पास हुई है. स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.