चमोली: बीते कुछ दिनों से चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, हर साल औली में बर्फबारी का मजा लेने लाखों पर्यटक उत्तराखंड आते हैं. इस बार कोरोना काल में भी पर्यटकों की आवाजाही जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचने लगे हैं. पर्यटक औली पहुंचकर बर्फ के बीच मजा ले रहे हैं.
चमोली जिले में कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है. ऊंचाई वाले इलाकों में हर दिन बर्फबारी हो रही है. जिससे निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ऊंचाई वाले इलाकों में औली, गोरसो, बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ सहित अन्य इलाकों बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बर्फ जमी हुई है. वहीं, इस बर्फबारी और कुदरत का अनोखा नजारा देखने के लिए पर्यटक औली का रुख कर रहे हैं.