उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन कर लौटे रहे थे श्रद्धालु, खाई में गिरी कार - कार खाई में गिरी

कार सवार तीनों श्रद्धालु उखीमठ रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे, जो नीति घाटी में स्थित टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन करके लौट रहे थे.

चमोली
चमोली

By

Published : Aug 20, 2020, 7:57 PM IST

चमोली: तपोवन के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार तीनों लोग ऑल्टो कार से नीति घाटी में स्थित टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन करके लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी जोशीमठ में इलाज के लिए भर्ती कराया.

पढ़ें- चमोली: आफत की बारिश जारी, कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन

सीएचसी जोशीमठ के डिप्टी सीएमओ एमएस खाती के मुताबिक, तीनों लोगों को यहां घायल अवस्था में लाया गया था, जिसमें एक का नाम अरविंद त्रिपाठी (35) निवासी उखीमठ रुद्रप्रयाग है. घायलों में दो बच्चें भी थे. जिनके नाम आदित्य (8) और अंकित (12) है. दोनों बच्चों के हाथ में चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि, उनके पिता का जोशीमठ में ही उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details