उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औलीः नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप पर हिमाचल का कब्जा, सेना के जवानों ने बरकरार रखा अपना जलवा - हिमाचल प्रदेश ने जीते मेडल

हिमाचल प्रदेश ने स्कीइंग प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. इसके साथ ही तीन दिनों से स्कीइंग प्रतियोगिता का समापन हो गया.

skiing competition
तीन दिवसीय राष्टीय खेलों का हुआ समापन

By

Published : Feb 10, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:39 PM IST

चमोली: औली की बर्फीली ढलानों पर तीन दिन से चल रहे स्कीइंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है. नेशनल स्कीइंग एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के आखिरी दिन भारतीय सेना के जवानों ने अपना जलवा बरकरार रखा. इसके साथ ही हिमाचल ने सबसे ज्यादा मेडल जीते. वहीं, पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीम कोई मेडल नहीं जीत पाई.

स्कीइंग के अंतिम दिन जायंट सलेलम, नॉर्डिक स्प्रिंट और स्नोबोर्ड की अलग-अलग स्कीइंग प्रतियोगिता हुई. हिमाचल प्रदेश के स्कीयर्स ने अंतिम दिन भी अपना दबदबा कायम रखा और सबसे अधिक पदक जीतकर तालिका में पहला स्थान हासिल किया.

तीन दिवसीय राष्टीय खेलों का हुआ समापन

हिमाचल प्रदेश की टीम ने 6 गोल्ड, 8 रजत और 3 कांस्य पदक पर कब्जा किया, जबकि एसएससीबी (सेना) की टीम ने 6 गोल्ड, 5 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल कर अपने को दूसरे स्थान पर रखा. जम्मू-कश्मीर ने 4 गोल्ड, 1 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार आईटीबीपी ने 2 गोल्ड, 2 रजत और 2 कांस्य, उत्तराखंड ने 1 गोल्ड, 3 रजत और 2 कांस्य, यूपी की टीम ने 1 कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब पाई. वहीं, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक की टीमों के खिलाडियों ने भी भरपूर दमखम दिखाया, लेकिन ये टीमें एक भी पदक नहीं जीत पाई.

सोमवार को हुए जाइंट सलेलम की सीनियर महिला वर्ग में तीनों पदक हिमाचल प्रदेश के स्कीयर्स ने अपने नाम किए. हिमाचल की आंचल ठाकुर ने स्वर्ण, वर्षा ठाकुर ने रजत और संध्या ठाकुर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

वहीं, इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में एसएससीबी (सेना) ने तीनों पदक अपने नाम किए. सेना के आसिफ खान ने स्वर्ण, अनिल कुमार ने रजत और टी नरभु ने कास्य पदक हासिल किया. महिला वर्ग में 1.5 किमी नार्डिक स्प्रिंट प्रतियोगिता के तीनों पदकों पर आईटीबीपी की महिला खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया.

आईटीबीपी की बबिता नेगी ने स्वर्ण, भावना खोलिया ने रजत और पार्वती खांपा ने कांस्य पदक हासिल किया. जबकि पुरुष वर्ग में सेना का दबदबा रहा. सेना के रजीज अहमद ने स्वर्ण, मन बहादुर ने रजत और पदम नम ज्ञान ने कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें:प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तराखंड सरकार पर साधा निशाना, सरकार को बताया आरक्षण विरोधी

जूनियर स्नोबोर्ड सलेलम में जम्मू कश्मीर के आरिफ मजीद ने स्वर्ण, वकार अहमद लोन ने रजत और हिमाचल के मनीष ने कांस्य पदक हासिल किया. सीनियर वर्ग में सेना के टिम बहादुर ने स्वर्ण, करन ने रजत तथा विवेक ने कांस्य पदक हासिल किया.

समापन समारोह में आईटीबीपी के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, सचिव प्रवीन शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और चेक भेंट किए.

किस टीम ने जीते कितने मेडल

टीम/ प्रदेश स्वर्ण रजत कांस्य
हिमाचल प्रदेश 06 08 03
जम्मू-कश्मीर 04 01 06
उत्तराखंड 01 03 02
एसएससीबी (सेना) 06 05 05
आईटीबीपी 02 02 02
यूपी 00 00 01
महाराष्ट्र 00 00 00
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details