थराली:निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के नव निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा समेत थराली, देवाल, नारायणबगड़ तीनों विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुख थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला समेत अन्य लोग मौजूद रहे. विधिवत भूमि पूजन के साथ ही लोक निर्माण विभाग के नए बन रहे भवन का शिलान्यास हुआ.
निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने बताया 1975 में निर्मित खंड के टिन शेड के स्थान पर पक्के भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने कहा इस वर्ष जिला योजना में इस भवन के निर्माण के लिए पहले चरण में 25 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. उन्होंने कहा जल्द ही लोक निर्माण विभाग का ये भवन बनकर तैयार हो जाएगा.