उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: विधायक ने किया PWD भवन का शिलान्यास - Tharali MLA laid the foundation stone

थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोक निर्माण विभाग के भवन का शिलान्यास किया. इस भवन के निर्माण के लिए पहले चरण में 25 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. जल्द ही लोक निर्माण विभाग का ये भवन बनकर तैयार हो जाएगा

Tharali MLA laid the foundation stone of PWD building
थराली विधायक ने किया PWD भवन का शिलान्यास

By

Published : Oct 20, 2022, 4:53 PM IST

थराली:निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के नव निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा समेत थराली, देवाल, नारायणबगड़ तीनों विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुख थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला समेत अन्य लोग मौजूद रहे. विधिवत भूमि पूजन के साथ ही लोक निर्माण विभाग के नए बन रहे भवन का शिलान्यास हुआ.

निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने बताया 1975 में निर्मित खंड के टिन शेड के स्थान पर पक्के भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने कहा इस वर्ष जिला योजना में इस भवन के निर्माण के लिए पहले चरण में 25 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. उन्होंने कहा जल्द ही लोक निर्माण विभाग का ये भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

थराली विधायक ने किया PWD भवन का शिलान्यास

पढे़ं-पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि, लौकिक दिख रही बदरी-केदारपुरी

भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोक निर्माण विभाग के नए बन रहे कार्यालय भवन के निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता के प्रयासों की सहारना की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ और केदारनाथ दौरे पर भी बयान दिया. थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details