चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के चमोली-उखीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग-107 के पास एक पेड़ गिरने से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, पेड़ के कारण केदारनाथ से बदरीनाथ हाईवे करीब आधे घंटे तक बंद रहा. जिस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही रुक गई. मौके पर पहुंची टीम ने रास्ते में गिरे पेड़ को बड़ी मुश्किल से हटाया. गनीमत रही कि चालक कार रोककर होटल में चाय पीने गया हुआ था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
चमोली-उखीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने कटर से पेड़ को काटकर कार को बाहर निकाला. साथ ही हाईवे पर बाधित यातायात को भी शुरू करवाया.