उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: स्वयं सहायता समूह ने बैंक कर्मियों को बांटे मास्क - चमोली में स्वयं सहायता समूह

कोरोना महामारी को हराने में आज हर कोई अपना योगदान दे रहा है. थराली में मां नंदा देवी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं घर में मास्क तैयार कर कोरोना वॉरियर्स तक पहुंचा रही हैं.

corona lockdown
बैंक कर्मियों के बीच वितरित किये गये मास्क.

By

Published : Apr 21, 2020, 4:15 PM IST

चमोली: कोरोना महामारी को हराने में आज हर कोई अपना योगदान दे रहा है. चमोली में इन दिनों लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी, स्वाथ्यकर्मी और सफाई-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. चमोली के थराली में कई स्वयं सहायता समूह इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बैंक कर्मियों के बीच वितरित किये गये मास्क.

थराली में मां नंदा देवी स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों ने कोरोना वॉरियर्स को हाथ से बने मास्क बांटने का काम किया. कोरोना महामारी को हराने में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मचारी और सफाई-कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.

पढ़ें:शादी के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन, तभी मिलेगी अनुमति

स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि संस्था की तरफ से घर पर ही मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. समूह की महिलाओं ने हाथ से बने मास्क वितरित कर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details