चमोली: कोरोना महामारी को हराने में आज हर कोई अपना योगदान दे रहा है. चमोली में इन दिनों लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी, स्वाथ्यकर्मी और सफाई-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. चमोली के थराली में कई स्वयं सहायता समूह इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
थराली में मां नंदा देवी स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों ने कोरोना वॉरियर्स को हाथ से बने मास्क बांटने का काम किया. कोरोना महामारी को हराने में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मचारी और सफाई-कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.