उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: पैर फिसलने से अलकनंदा नदी की तेज धार में बहा युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू - अलकनंदा नदी की तेज धार में बहा युवक

गौचर क्षेत्र में नहाने गए 29 वर्षीय सोहन सिंह का पैर फिसलने से अलकनंदा नदी की तेज धार में बह गया. नदी के बहाव में करीब 100 मीटर बहने के बाद सोहन सिंह नदी के बीच में स्थित पत्थरों में फंस गया.

रेस्क्यू करती SDRF की टीम.

By

Published : Apr 19, 2019, 11:18 PM IST

चमोलीः गौचर क्षेत्र में नहाने गए एक युवक का अचानक पैर फिसलने से अलकनंदा नदी की तेज धार में बह गया. गनीमत ये रही कि करीब 100 बहने के बाद युवक नदी के बीच मे स्थित पत्थरों में फंस गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि शव की अंत्येष्टि के बाद युवक नदी में नहाने के लिए उतरा था.

रेस्क्यू करती SDRF की टीम.


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को धनपुर पट्टी के मूल्या गांव के ग्रामीण गांव के ही किसी व्यक्ति के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए चटवा पीपल के पास अलकनंदा नदी के किनारे पहुंचे थे. अंत्येष्टि के बाद ग्रामीण नदी के किनारे स्नान कर रहे थे. तभी 29 वर्षीय सोहन सिंह का पैर फिसलने से अलकनंदा नदी की तेज धार में बह गया. नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में नहीं उतर पाए. नदी के बहाव में करीब 100 मीटर बहने के बाद सोहन सिंह नदी के बीच में स्थित पत्थरों में फंस गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने गौचर पुलिस चौकी को युवक के बहने की सूचना दी.

ये भी पढ़ेंःआतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खत से मचा हड़कंप, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी


वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का रेस्क्यू कर बचा लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. एसडीआरएफ टीम के प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक के बहने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया और युवक का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details