चमोलीः गौचर क्षेत्र में नहाने गए एक युवक का अचानक पैर फिसलने से अलकनंदा नदी की तेज धार में बह गया. गनीमत ये रही कि करीब 100 बहने के बाद युवक नदी के बीच मे स्थित पत्थरों में फंस गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि शव की अंत्येष्टि के बाद युवक नदी में नहाने के लिए उतरा था.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को धनपुर पट्टी के मूल्या गांव के ग्रामीण गांव के ही किसी व्यक्ति के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए चटवा पीपल के पास अलकनंदा नदी के किनारे पहुंचे थे. अंत्येष्टि के बाद ग्रामीण नदी के किनारे स्नान कर रहे थे. तभी 29 वर्षीय सोहन सिंह का पैर फिसलने से अलकनंदा नदी की तेज धार में बह गया. नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में नहीं उतर पाए. नदी के बहाव में करीब 100 मीटर बहने के बाद सोहन सिंह नदी के बीच में स्थित पत्थरों में फंस गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने गौचर पुलिस चौकी को युवक के बहने की सूचना दी.