चमोली:पीपलकोटी क्षेत्र में बीते 3 दिनों से अलकनंदा नदी के तट पर एक गाय फंसी हुई थी. गाय को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने क्रेन की मदद से गाय का रेस्क्यू किया. पुलिस के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
बता दें कि, 22 फरवरी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पीपलकोटी के समीप कोडिया के पास एक गाय अलकनंदा नदी के किनारे 150 मीटर नीचे 3 दिन से फंसी है. सामने चट्टान होने के कारण गाय ऊपर नहीं आ पा रही है. लेकिन पुलिस मंगलवार (22 फरवरी) को शाम अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर पाई.