चमोली:बारिश के मौसम में ऋषिगंगा अक्सर उफान पर आ जाती है. रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी का बहाव तेज होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो जाता है. नदी के तेज बहाव को देखते हुए SDRF ने ऋषिगंगा नदी के किनारे वैली ब्रिज के पास अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया है. नदी का जल स्तर बढ़ने पर हूटर के बजने से लोगों को सचेत होने का संकेत समय से पहले मिलता है.
मॉनसून के दौरान अगर जलस्तर बढ़ता है और खतरे के निशान तक पहुंचता है तो अर्ली वॉर्निंग सिस्टम का सायरन बजने लगेगा. इस अलर्ट सिस्टम की मदद से ऐसी स्थिति में नदी के आसपास के इलाकों को 5 से 7 मिनट में तुरंत खाली कराया जा सकता है.