उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्वराज पार्टी के पदाधिकारियों समेत दर्जन भर लोगों ने थामा कांग्रेस का 'हाथ' - थराली विधानसभा क्षेत्र

विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही पार्टियों में नेताओं के दलबदल का क्रम भी तेजी से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में थराली विधानसभा क्षेत्र के राज्य स्वराज पार्टी के पदाधिकारियों समेत दर्जन भर नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

Rajya Swaraj Party leaders join Congress
राज्य स्वराज पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल

By

Published : Jan 20, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 7:41 PM IST

थराली:उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर कई पार्टियों में टिकटों को लेकर अभी माथापच्ची चल रही है. वहीं थराली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जीतराम के नेतृत्व में राज्य स्वराज पार्टी के विधानसभा और जिला पदाधिकारियों सहित दर्जन भर लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इन्हें प्रो. जीतराम ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

इस दौरान राज्य स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष कलम सिंह राणा, थराली विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम राम मेहर, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजिलाल रोधियाल समेत अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस में शामिल हुए इन लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय दल के रूप में क्षेत्रीय पार्टी सिर्फ वोट काटने तक ही सीमित हैं, ऐसे में विधानसभा के विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी पिछड़ जाते हैं. कांग्रेस के नए सदस्यों ने कहा कि वे इस बार चुनाव में कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस की जीत में अपनी भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें - नरेंद्र नगर सीट: बीजेपी MLA सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत ने दावेदारी ठोकी, ये हैं आंकड़े

वहीं कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जीतराम ने कहा कि बीजेपी का 5 साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और पूरे प्रदेश में लोग बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय दलों को छोड़कर कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने आश्वस्त होते हुए कहा कि 2022 में निश्चित तौर पर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details