उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीदों की शहादत पर गमगीन उत्तराखंड, हर जिले से उठ रही जवाबी कार्रवाई की मांग - उत्तराखंड में प्रदर्शन

चमोली जिले में आज पूरे दिन चक्का जाम रहा. घटना की निंदा करते हुए टैक्सी यूनियन हड़ताल पर रहा. वहीं जिले में कई जगह समाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताया. हड़ताल पर गए वाहन चालकों का कहना है कि भारत सरकार को जल्द से जल्द पुलवामा में हुई घटना से सबक लेकर पाकिस्तान को करारा जबाब देना चाहिए.

pulwama attack

By

Published : Feb 17, 2019, 7:39 PM IST

चमोली/कोटद्वार/अल्मोड़ाः कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस आतंकी घटना के बाद पूरा देश आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस घटना के बाद से जहां पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ उबाल है, वहीं देवभूमि के कई जिलों में चक्का जाम और रैलियों के जरिए लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया. साथ ही पाकिस्तान के पुतले फूंके.

उत्तराखंड में दिखा पुलवामा हमले पर विरोध प्रदर्शन

चमोली
आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद चमोली जिले में आज पूरे दिन चक्का जाम रहा. घटना की निंदा करते हुए टैक्सी यूनियन हड़ताल पर रहा. वहीं जिले में कई जगह समाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताया. हड़ताल पर गए वाहन चालकों का कहना है कि भारत सरकार को जल्द से जल्द पुलवामा में हुई घटना से सबक लेकर पाकिस्तान को करारा जबाब देना चाहिए. इस हड़ताल के चलते पूरे दिन राहगीरों को परेशानी भी उठानी पड़ी.

पढ़ें-घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर

कोटद्वार
पौड़ी जिले के कोटद्वार में बीजेपी नेताओं ने झंडा चौक पर जमा होकर शोकसभा आयोजित की. जिसमें दो मिनट का मौन रखकर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने पुलवामा घटना की निंदा करते हुए इसे कायरता पूर्ण हमला बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. वे कहते है कि इस घटना का बदला जरूर लिया जाएगा.

अल्मोड़ा
पुलवामा आतंकी हमले का विरोध करते हुए अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ रैली निकाली. जिसमें कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए आतंकवादियों पर जल्द जवाबी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही भारत सरकार से पूछा कि आखिर कबतक देश के जवान शहीद होते रहेंगे?

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि सीमाओं पर हमारे वीर जवान लगातार शहीद हो रहे हैं. भारत सरकार को जल्द से जल्द पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ऐसे धरना प्रदर्शन करके से काम नहीं चलेगा, बल्कि जल्द ही कुछ ठोस कार्रवाई की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details