चमोलीःबदरीनाथ धाम को लेकर एक कथित साधु की ओर से धार्मिक टिप्पणी किए जाने पर लोगों में आक्रोश है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कथित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, माणा में एक कथित साधु की ओर से बदरीनाथ धाम को लेकर धार्मिक के साथ अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. अब बदरीनाथ धाम में तप कर रहे साधु अदृश्यानंद गिरी की तहरीर पर पुलिस ने कथित साधु के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (क), 153 (क), 298 (क) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर संबंधित यूट्यूबर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंःबच्चों के साथ साध्वी प्राची ने देखी 'द केरल स्टोरी', त्र्यंबकेश्वर मंदिर विवाद पर ये कही बात