उत्तरकाशी:पुरोला थाना के अंतर्गत नौगांव चौकी पुलिस और एसओजी टीम की सयुंक्त कार्रवाई में पौंटी तिराहे से दो युवकों को 28.91 ग्राम स्मैक और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 2 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि मुखबिर ने सूचना मिली थी कि दो युवक नशे का सामान लेकर नौगांव आ रहे हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पुरोला और नौगांव चौकी इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने पौंटी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो युवकों में से एक के पास 6.53 ग्राम स्मैक और दूसरे के पास 22.38 ग्राम स्मैक बरामद की गई.