उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खराब सड़कें देख लोगों का फूटा गुस्सा, MLA की गाड़ी के आगे किया पौधरोपण

थराली में गड्ढे से पटी सड़क को लेकर जनता में आक्रोश है. जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह का विरोध करते हुए लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे गड्ढे में पौधारोपण कर अपना आक्रोश जताया.

people-planted-saplings-in-front-mla of mla car
MLA की गाड़ी के आगे किया पौधारोपण

By

Published : Jul 31, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:20 PM IST

थराली: देवाल-मुन्दोली-वाण मोटरमार्ग इन दिनों गड्ढो में तब्दील हो चुका है. जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाओं को खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग सहित क्षेत्रीय विधायक को सड़क की दुर्दशा से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने विधायक मुन्नी देवी की गाड़ी के आगे गड्ढे में पौधरोपण किया.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के साथ ही हॉटमिक्स से डामरीकरण करने की घोषणा की थी, इसके बावजूद इस कार्य को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है और न ही सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं. ऐसे में देवाल के लोगों ने सरकार को आइना दिखाने के लिए सड़कों में बने गड्ढों को भरने के लिए पौधरोपण किया.

MLA की गाड़ी के आगे किया पौधारोपण

ये भी पढ़ें:कांवड़ियों के लिए बॉर्डर पर है गंगाजल की व्यवस्था, हरिद्वार में प्रवेश निषेध

इन युवाओं ने देवाल बाजार में थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह का वाहन रोककर सड़कों पर बने गड्ढों में फूलों का पौधा लगाकर अपना विरोध जताया. स्थानीयों का कहना है कि लंबे समय से सड़क में गड्ढे बने हुए हैं. मालूम ही नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. ऐसे में लोगों ने जल्द से जल्द देवाल मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के साथ ही डामरीकरण कराए जाने की मांग की है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details