चमोली: जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों भालुओं की दस्तक से लोग खौफजदा है. क्षेत्र के विभिन्न वॉर्डों में शाम ढलते ही भालू रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं, मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भालुओं को पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा.
आज शाम 8 बजे भी सेना छावनी के पास एक भालू और उसका बच्चा दिखाई दिया, जिसका वीडियो छावनी में रहने वाले जवानों अपने घर के अंदर से बनाया. आये दिन आबादी वाले क्षेत्रों में भालुओं की दस्तक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बीते दिनों भालुओं ने हमला कर जोशीमठ नगर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में एक रात में 5 लोगों को घायल कर दिया था.