उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भालुओं के आंतक से खौफजदा ग्रामीण, शाम ढलते ही घरों में हो जाते हैं कैद - Bear latest news in Joshimath

जोशीमठ में इन दिनों भालुओं का आंतक है. भालू आये दिन आबादी वाले इलाकों में घुस जाते हैं. जिसके कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

people-of-joshimath-troubled-by-fear-of-bears
भालूओं के डर से परेशान जोशीमठ के लोग

By

Published : Oct 29, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 2:07 PM IST

चमोली: जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों भालुओं की दस्तक से लोग खौफजदा है. क्षेत्र के विभिन्न वॉर्डों में शाम ढलते ही भालू रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं, मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भालुओं को पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा.

भालुओं के डर से परेशान जोशीमठ के लोग.

आज शाम 8 बजे भी सेना छावनी के पास एक भालू और उसका बच्चा दिखाई दिया, जिसका वीडियो छावनी में रहने वाले जवानों अपने घर के अंदर से बनाया. आये दिन आबादी वाले क्षेत्रों में भालुओं की दस्तक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बीते दिनों भालुओं ने हमला कर जोशीमठ नगर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में एक रात में 5 लोगों को घायल कर दिया था.

पढ़ें-ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम के द्वारा भालुओं को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरा लगाया जा रहा है. जल्द ही आबादी क्षेत्रों की तरफ आ रहे भालुओं को कैद कर लिया जाएगा. इस पूरे मामले में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details