उत्तराखंड

uttarakhand

बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा शुरू, घर बैठे ऐसे करें बुकिंग

By

Published : May 19, 2021, 10:02 PM IST

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद ऑनलाइन पूजा शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी और सीएम तीरथ सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोगों ने ऑनलाइन पूजा करवाई है.

बदरीनाथ धाम में शुरू हुई ऑनलाइन पूजा
बदरीनाथ धाम में शुरू हुई ऑनलाइन पूजा

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद ऑनलाइन पूजा शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम तीरथ सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित कई भक्तों ने भी ऑनलाइन पूजा करवाई है. वहीं, भक्तों द्वारा पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाया जा रहा है. देवस्थानम बोर्ड की ओर से बताया गया कि भक्तगण घर बैठे ही बदरीनाथ धाम की ऑनलाइन पूजा कर सकते हैं.

ऑनलाइन पूजा के लिए देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी बेवसाइट www Devasthanam.uk.gov. in पर ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है. देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन पूजा पंजीकरण के बाद विभिन्न पूजाओं के शुभारंभ में धर्माधिकारी बदरीनाथ भुवन चंद्र उनियाल द्वारा संबंधित व्यक्ति और परिवार के नामों के उच्चारण के साथ बदरीनाथ की पूजा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें:गंगा सप्तमी के मौके पर गंगोत्री धाम में की गई विशेष पूजा अर्चना

बदरीनाथ धाम में पूजा की रेट लिस्ट

  1. महाभिषेक पूजा (एक व्यक्ति) के लिए 4,300 रुपये.
  2. अभिषेक पूजा (एक व्यक्ति) के लिए 4,100 रुपये.
  3. वेदपाठ (एक व्यक्ति) के लिए 2,100 रुपये.
  4. गीता पाठ (एक व्यक्ति) के लिए 2,500 रुपये.
  5. श्रीमद्भागवत सप्ताह पाठ के लिए 35,101 रुपये.
  6. एक दिन की संपूर्ण पूजा (एक व्यक्ति) के लिए 11,700 रुपये.

    सांयकालीन आरती
  7. कपूर आरती के लिए 151 रुपये.
  8. चांदी आरती के लिए 351 रुपये.
  9. स्वर्ण आरती के लिए 376 रुपये.
  10. विष्णु सहस्रनाम पाठ के लिए 456 रुपये.
  11. शयन आरती, गीता गोविंद पाठ के लिए 3100 रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details