थराली: करियर और परिवार की जिम्मेदारियां, काम का बोझ, वक्त की कमी, रिश्तों के बीच बढ़ती दूरियां, अकेलापन और महत्वाकांक्षाएं, आज इन स्थितियों का सामना अधिकतर लोग कर रहे हैं, जिसके कारण वे अपने शरीर का ध्याम नहीं रख पाते हैं. नकारात्मक प्रभाव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालते हैं. इसी से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के अधिकारियों, जवानों व होमगार्ड को स्वास्थ्य परिक्षण के साथ ही स्वस्थ्य रहने के जानकारी दी गई. इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर के लिए समय-समय पर शरीर की जांच करानी चाहिए, जिससे समय रहते बीमारियों का पता चल सके.