उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, अधिकारियों और जवानों को दिये गये जरुरी टिप्स

थराली में आयोजित किये गये शिविर में जवानों और अधिकारियों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान विशेषज्ञों ने स्वस्थ शरीर और उसके उपायों को बारे में भी लोगों को जागरुक किया

one-day-health-camp-organized-in-tharali
थराली में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

By

Published : Jan 24, 2020, 3:02 AM IST

थराली: करियर और परिवार की जिम्मेदारियां, काम का बोझ, वक्त की कमी, रिश्तों के बीच बढ़ती दूरियां, अकेलापन और महत्वाकांक्षाएं, आज इन स्थितियों का सामना अधिकतर लोग कर रहे हैं, जिसके कारण वे अपने शरीर का ध्याम नहीं रख पाते हैं. नकारात्मक प्रभाव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालते हैं. इसी से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के अधिकारियों, जवानों व होमगार्ड को स्वास्थ्य परिक्षण के साथ ही स्वस्थ्य रहने के जानकारी दी गई. इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर के लिए समय-समय पर शरीर की जांच करानी चाहिए, जिससे समय रहते बीमारियों का पता चल सके.

पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

इस मौके पर थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित भोजन एंव नियमित व्यायाम को जरूरी बताया. उन्होंने कहा पुलिस का काम 24 घंटे जनता की सेवा करना है, जिसके लिए जरुरी है कि वे स्वस्थ रहें, तब जाकर ही वे अपना काम सही तरीके से कर पाएंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के फार्मेसिस्ट एमआर आर्य,लैब टेक्नीशियन संतोष देवराड़ी,नेत्र सहायक विनोद कुमार, स्टाफ नर्स रविंद्र गुर्जर आदि ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details