जोशीमठ: कोरोना महामारी का असर धार्मिक कार्यों पर भी पड़ रहा है. बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले जोशीमठ नृसिंह मंदिर में आयोजित होने वाला तिमुंडया कौथिग और गरुड़ छाड़ मेला रद्द हो गया है. देव पुजाई समिति ने जोशीमठ में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिए हैं.
जोशीमठ में हर साल तिमुंडया का भव्य कौथिग आयोजित होता है. इस दौरान देवी मां के वीर तिमुंडया को चावल और मांस का भोग लगाया जाता है. इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ जुटती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस साल मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया है.
नृसिंह मंदिर में आयोजित होने वाली तिमुंडया और गरुड़ छाड़ पूजा रद्द. पढ़ें:'कोरोना वारियर्स' के लिए सरकार का राहत भरा कदम, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद
जोशीमठ में गरुड़ छाड़ मेले का भव्य आयोजन किया जाता था. इसी दिन से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का श्रीगणेश होता था. लेकिन, इस साल लॉकडाउन के चलते इस मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा.
देव पुजाई समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. कुछ लोगों की उपस्थिति में धार्मिक पूजा-पाठ किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम के कपाट अपने नियत दिन और तिथि पर ही खुलेंगे.