चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा राज्यसभा में गूंजेगा. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा रविवार को घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पिछले 72 दिनों से नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठ आंदोलनकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हर समय जनता के मुद्दों के साथ खड़े हैं और इस मुद्दे को राज्यसभा में भी उठाएंगे.
बता दें कि घाट क्षेत्र के ग्रामीण नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर 72 दिनों से धरना दे रहे हैं, जबकि पिछले 36 दिनों से वे भूख हड़ताल पर बैठे है. आंदोलन को समर्थन देने के लिए रविवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि घाट आंदोलन उत्तराखंड का एक बड़ा आंदोलन बन गया है. इस मुद्दे को वह राज्यसभा में उठाएंगे.