उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक मुन्नी देवी ने ग्रामीणों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

विधायक मुन्नी देवी शाह ने ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. विधायक के साथ कृषि अधिकारी आनंद गोस्वामी ने विकासखंड थराली की चौंडा ग्राम पंचायत में किसानों को रासायनिक उर्वरक भी वितरित किए गए.

मास्क और सैंनेटाइजर वितरण
मास्क और सैंनेटाइजर वितरण

By

Published : Jun 4, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 8:37 PM IST

थराली:देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अनेक लोगों द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया जा रहा है. विधायक मुन्नी देवी शाह के नेतृत्व में कृषि अधिकारी आनंद गोस्वामी द्वारा विकासखंड थराली की चौंडा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को कृषि रासायनिक उर्वरक वितरित किए गए. इस दौरान मास्क, साबुन, सैनिटाइजर भी बांटे गए. ग्रामीणों को कृषि के साथ कोरोना से बचाव संबंधी जानकारियां भी दी गईं.

विधायक मुन्नी देवी ने ग्रामीणों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर.

विधायक ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोएं. भीड़ से बचें और सामाजिक दूरी का पालन करें. विधायक ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों को प्रवासियों की देखभाल और उनकी हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया.

पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर संशय की स्थिति, परिवहन व्यवसायियों को सता रही चिंता

विधायक मुन्नी देवी शाह ने कोरोना संकट में ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में ग्राम प्रधानों द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों की व्यवस्थाओं का जिम्मा प्रधानों के कंधों पर है, जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं. इस दौरान कृषि विभाग थराली की टीम और भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 4, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details