चमोली: इन दिनों पहाड़ों पर शादी का सीजन है, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. चमोली के सीमांत विकासखंड जोशीमठ के परसारी गांव और नीती घाटी के गांवों से ऐसे कुछ शादियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बाराती बर्फबारी की परवाह न करते हुए शादी में डांस कर रहे हैं.
वीडियो बीती 27 नवंबर को बताया जा रहा है. ये वीडियो जोशीमठ विकासखंड के सुदूर नीती घाटी और परसारी गांव का है. यहां शादी के दौरान भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी. दूल्हे को भी दुल्हन लेने के बारातियों के साथ भारी बर्फबारी के बीच ही निकलना पड़ा. दिन से रात तक लगातार बर्फबारी होती रही. बाराती हो या घराती हर कोई बर्फबारी के बीच ही शादी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बारात वापस आने के बाद ग्रामीण बर्फबारी के बीच जमकर नाचते रहे. बारातियों का उत्साह देख अन्य लोगों को भी ठंड का एहसास नहीं हुआ जबकि तापमान इस दौरान शून्य के करीब था.