चमोली: जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. गोपेश्वर मंदिर मार्ग पर कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी, पूर्व डिप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही अनुच्छेद 370 के बारे में बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से अनुच्छेद 370 को हटाया है, उससे बीजेपी ने संविधान की हत्या कर दी है.
जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर भाजपा के पूर्व सांसद भुवनचंद्र खंडूड़ी के बेटे और कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन में थे, लेकिन भाजपा सरकार के द्वारा जिस तरह से संविधान की हत्या कर घाटी से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके परिणाम कश्मीर घाटी में अमन शांति को प्रभावित करेंगे. नोटबंदी और जीएसटी के बाद लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी थी. उन्होंने बताया कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को कई वर्षों पीछे धकेल दिया है.