थरालीःदेवलतोक गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुलदार लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. आज तड़के भी गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बनाया है. बीते दिनों गौशाला में घुसकर एक बछिया पर हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
देवल गांव के लोगों ने बताया कि गुलदार ने गौशाला का दरवाजा तोड़कर गाय पर हमला कर दिया था. गाय ने आज सुबह ही दम तोड़ दिया है. इससे पहले गुलदार ने एक बछिया पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि लगातार गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में डर का माहौल है.