उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: लामबगड़ सहित विभिन्न जगहों पर भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

प्रदेश में बारिश लगातार लोगों के लिए आफत बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने उत्तराखंड के लगभग 7 जिलों में 2 दिनों का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है.

etv bharat
लामबगड़ सहित विभिन्न जगहों पर पहाड़ी से मलवा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

By

Published : Aug 16, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 3:45 PM IST

चमोली : देर रात हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर, क्षेत्रपाल, बल्दौडा और लामबगड़ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई थी. हालांकि, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद गौचर, कर्णप्रयाग और भनेरपानी के पास हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया. जबकि, लामबगड़, बल्दौडा क्षेत्रपाल में अभी भी मार्ग बाधित है. वहीं, दूसरी तरफ चमोली-ऊखीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 धोतीधार के पास मलबा आने से बंद है.

भूस्खलने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित.

बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है. बारिश के चलते जगह- जगह भूस्खलन के कारण सड़कों पर मलबा आने के कारण सड़कें बाधित हो रही है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुबह से लामबगड़, बल्दौडा, भनेरपानी के पास भूस्खलन हो रहा है. जबकि, एनएच कर्मियों द्वारा भनेरपानी में वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे खोल दिया गया है. वहीं, अन्य स्थानों पर हाईवे बाधित होने के कारण जगह-जगह तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में मार्ग बाधित होने के चलते लोग पैदल ही अपने गंतव्यों को पहुंच रहे है.

ये भी पढ़ें:भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में लहराया तिरंगा, 77 करोड़ की योजनाओं की मिली सौगात

वहीं, क्षेत्रपाल में दोपहर 12 बजे हाईवे पर मलबा आने से एक बार फिर आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं, लामबगड़ और बल्दौडा में देर रात से ही हाईवे बंद है. इसके अलावा चमोली-ऊखीमठ (कुंड) राष्ट्रीय राजमार्ग 107 भी धोतीधार के पास मलबा आने से बाधित है. ऐसे में एनएच कर्मियों द्वारा हाईवे खोलने का कार्य जारी है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details