चमोली : देर रात हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर, क्षेत्रपाल, बल्दौडा और लामबगड़ के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई थी. हालांकि, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद गौचर, कर्णप्रयाग और भनेरपानी के पास हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया. जबकि, लामबगड़, बल्दौडा क्षेत्रपाल में अभी भी मार्ग बाधित है. वहीं, दूसरी तरफ चमोली-ऊखीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 धोतीधार के पास मलबा आने से बंद है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है. बारिश के चलते जगह- जगह भूस्खलन के कारण सड़कों पर मलबा आने के कारण सड़कें बाधित हो रही है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुबह से लामबगड़, बल्दौडा, भनेरपानी के पास भूस्खलन हो रहा है. जबकि, एनएच कर्मियों द्वारा भनेरपानी में वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे खोल दिया गया है. वहीं, अन्य स्थानों पर हाईवे बाधित होने के कारण जगह-जगह तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में मार्ग बाधित होने के चलते लोग पैदल ही अपने गंतव्यों को पहुंच रहे है.