चमोलीःजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें एक जवान चमोली जिले के सांकरी गांव के 26 वर्षीय जवान योगंबर सिंह भी शामिल हैं. जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है. योगंबर सिंह आर-आर गढ़वाल राइफल्स के जवान थे, उनके शहीद होने की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि योगंबर सिंह (26 वर्ष), चमोली जिले के पोखरी प्रखंड के ग्राम सांकरी के रहने वाले थे. वे 14-8 आर-आर गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे. उनकी शहादत की सूचना सेना ने फोन के जरिए परिजनों को दी है. बेटे के शहीद होने की सूचना पर मां बिलख उठी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि, गांव के साथ पूरा क्षेत्र गमगीन है.
ये भी पढ़ेंःविक्रम नेगी ने जनवरी में घर आने का किया था वादा, आतंकियों से मुठभेड़ में हुए शहीद
जुलाई महीने में ही घर आया था जवानः सांकरी गांव के ग्राम प्रधान आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि योगंबर सिंह 6 साल पहले गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे. बीती जुलाई महीने में ही योगंबर एक महीने की छुट्टी पर गांव आये थे. छुट्टी से वापस जाने के बाद जम्मू के पुंछ सेक्टर में तैनात थे.