उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कश्मीर एनकाउंटर: शहीद योगंबर सिंह का है एक साल का बेटा, मां का रोकर है बुरा हाल - उत्तराखंड की ताजा खबरें

जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में चमोली के सांकरी गांव के जवान योगंबर सिंह शहीद हो गए हैं. योगंबर सिंह अपने पीछे पत्नी कुसुम और एक साल के बेटे को छोड़ गए हैं. इसके अलावा माता-पिता, भाई और बहन को भी बिलखता छोड़ गए हैं.

yogmbar singh
योगंबर सिंह

By

Published : Oct 15, 2021, 7:40 PM IST

चमोलीःजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें एक जवान चमोली जिले के सांकरी गांव के 26 वर्षीय जवान योगंबर सिंह भी शामिल हैं. जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है. योगंबर सिंह आर-आर गढ़वाल राइफल्स के जवान थे, उनके शहीद होने की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

बता दें कि योगंबर सिंह (26 वर्ष), चमोली जिले के पोखरी प्रखंड के ग्राम सांकरी के रहने वाले थे. वे 14-8 आर-आर गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे. उनकी शहादत की सूचना सेना ने फोन के जरिए परिजनों को दी है. बेटे के शहीद होने की सूचना पर मां बिलख उठी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि, गांव के साथ पूरा क्षेत्र गमगीन है.

ये भी पढ़ेंःविक्रम नेगी ने जनवरी में घर आने का किया था वादा, आतंकियों से मुठभेड़ में हुए शहीद

जुलाई महीने में ही घर आया था जवानः सांकरी गांव के ग्राम प्रधान आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि योगंबर सिंह 6 साल पहले गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे. बीती जुलाई महीने में ही योगंबर एक महीने की छुट्टी पर गांव आये थे. छुट्टी से वापस जाने के बाद जम्मू के पुंछ सेक्टर में तैनात थे.

सेना के मुताबिक, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी में उत्तराखंड के दो जवान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के दो जवान, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

परिजनों को शुक्रवार को आर्मी हेडक्वार्टर से दिन के दो बजे योगंबर सिंह के शहीद होने की सूचना मिली. प्रधान आनंद सिंह ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान ऋषिकेश पहुंच चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि देर रात या कल सुबह तक उनके पैतृक गांव पहुंच जाएंगे.

भरापूरा परिवार बिलखते छोड़ गए योगंबरःजवान योगंबर सिंह की शादी को करीब तीन साल हो गये थे. उनका एक साल का बेटा भी है. शहीद के परिवार में माता जानकी देवी, पिता विरेंद्र सिंह के अलावा दो भाई प्रशांत सिंह और वसुदेव सिंह हैं. इसके अलावा एक बहन श्रुति, पत्नी कुसुम देवी और एक साल का बेटा अक्षित है, जिन्हें वे अपने पीछे छोड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details