उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ITBP ने तैयार की 14 महिला पर्वतारोही, देश-विदेश में मनवाएंगी लोहा - आईटीबीपी पर्वतारोही

पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान औली से एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त कर यह महिलाएं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं देश के लिए होने वाले पर्वतारोहण अभियानों में हिस्सा लेंगी. पर्वतारोहण व स्कीइंग संस्थान औली के उप महानिरीक्षक गम्भीर सिंह चौहान द्वारा प्रशिक्षिण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थीं को सम्मानित किया गया.

ITBP ने तैयार की 14 महिला पर्वतारोही

By

Published : Jul 15, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 9:23 PM IST

चमोली: जिले के औली में स्थित विश्व प्रसिद्ध क्रीड़ा स्थल में 14 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने पर्वतारोहण का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह कोर्स आईटीबीपी के पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान द्वारा करवाया गया. जो पूरे 6 हफ्तों तक चलाया गया.

ITBP ने तैयार की 14 महिला पर्वतारोही

बता दें कि बदरीनाथ के पास एडवांस पर्वतारोहण कोर्स के दौरान आइटीबीपी की इन 14 प्रशिक्षणार्थियों ने रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्राफ्ट का प्रशिक्षण लिया. इसके साथ ही इन महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बदरीनाथ के पास 17 हजार फीट की ऊंचाई वाली एक चोटी पर भी फतह हासिल की है.

पढ़ें-कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 रणबांकुरों ने दी थी आहुति, एक साथ आए 9 शवों से शोक में डूब गया था पहाड़

पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान औली से एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त कर यह महिलाएं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं देश के लिए होने वाले पर्वतारोहण अभियानों में हिस्सा लेंगी. पर्वतारोहण व स्कीइंग संस्थान औली के उप महानिरीक्षक गम्भीर सिंह चौहान द्वारा प्रशिक्षिण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थीं को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उनके द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में होने वाले पर्वतारोहण अभियान के लिए शुभकामनाएं भी दी गई.

Last Updated : Jul 15, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details