उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हृदयगति रुकने से हेमकुंड में तैनात PWD कर्मचारी की मौत - Hemkund Sahib Uttarakhand

जानकारी के मुताबिक बीते दिन राकेश नेगी ( 32) पुत्र सुमेर सिंह, ग्राम किमाणा विकासखंड जोशीमठ की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई है. इस वर्ष हेमकुण्ड सहिब के कपाट खुलने के बाद यह हार्टअटैक से मौत की यह दूसरी घटना है.वहीं जोशीमठ थाना प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि डाक्टरों के मुताबिक बेलदार राकेश की मौत ह्रदयगति रुकने से हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 28, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में तैनात लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई है. मृतक कर्मचारी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर में बेलदार के पद पर तैनात था. इन दिनों यात्रा के दौरान मृतक बेलदार राकेश की तैनाती हेमकुंड साहिब में बर्फ हटाने के कार्य मे लगी हुई थी.

जानकारी के मुताबिक बीते दिन राकेश नेगी ( 32) पुत्र सुमेर सिंह, ग्राम किमाणा विकासखंड जोशीमठ की हृदयगति रुकने से मौत हो गई है. इस वर्ष हेमकुण्ड सहिब के कपाट खुलने के बाद हार्टअटैक से यह मौत की दूसरी घटना है. वहीं, जोशीमठ थाना प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि डाक्टरों के मुताबिक बेलदार राकेश की मौत हृदयगति रुकने से हुई है.

जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब उच्च हिमालयी क्षेत्र में पड़ता है. जहां मौसम हमेशा ठंडा रहता है. इस बार बर्फबारी से वहां कई फीट बर्फ जमा है. जिसको हटाकर यात्रा के लिए रास्ता बनाया गया है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details