बागेश्वर/चंपावत/बेरीनाग/चमोली:प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार से बर्फबारी जारी है. वहीं बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना, लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है.
बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश भी जारी है. भारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है. वहीं, जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गई है. ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है. करीब 250 गांवों की बत्ती गुल है. वहीं एनएच 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया है. मार्ग से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है.
यह भी पढ़ें:प्रवासियों के दिलों में देवभूमि की याद ताजा कर रहे ये युवा, लोगों के भर आये आंसू
उत्तराखंड के चंपावत जिले में ऊंचाई बाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से देवीधुरा लोहाघाट स्टेट हाईवे बंद हो गया है. बर्फ से जाम हो रहे रास्तों पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. वहीं चंपावत-पिथौरागढ़ एनएच 9 को जिला प्रशासन ने पूर्व में हो रहे निर्माण कार्य को खतरे के चलते बंद करा दिया है.
वहीं शुक्रवार सुबह भारी मलबा आ जाने के कारण महामार्ग को छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है. वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यवस्त हो गया है. वहीं क्षेत्र में हुई पहली बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटकों में भारी उत्साह है मायावती आश्रम, झूमाधरी, देवीधुरा, खेतीखान में एबटमाउंट जैसे पर्यटक स्थलों में लोग सुबह से ही बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच गए थे.