उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली टॉप 10 डेस्टिनेशन में होगा शामिल, राज्यपाल ने ट्राउट मछली-बद्री घी के उत्पादन बढ़ाने के दिए निर्देश - Auli world top ten destination

राज्यपाल गुरमीत सिंह आज चमोली दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ट्राउट मछली, बद्री घी के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही यात्रा मार्ग पर क्लस्टर सेंटर खोलने के निर्देश दिए. जिससे महिलाओं की आमदनी बढ़ सके. वहीं, उन्होंने औली को विश्व की टॉप टेन डेस्टिनेशन में शामिल करने की बात कही.

Auli world top ten destination
राज्यपाल गुरमीत सिंह

By

Published : May 2, 2022, 11:54 AM IST

Updated : May 2, 2022, 9:26 PM IST

चमोली:उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmit Singh) इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल गुरमीत सिंह आज चमोली दौरे पहुंचे. चमोली पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद राज्यपाल ने गोपेश्वर स्थित लोनिवि के गेस्ट हाउस में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, राज्यपाल ने भगवान गोपीनाथ मंदिर जाकर दर्शन भी किए.

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने औली में संचार और रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमें औली को वर्ल्ड की टॉप टेन डेस्टिनेशन में शामिल करना है. साथ ही उन्होंने औली सड़क को बीआरओ को हस्तांतरण करने की बात कही. उन्होंने ट्राउट मछली, बद्री घी के उत्पादन बढ़ाने (chamoli Badri Ghee) और इसकी मार्केटिंग व ट्रांसपोर्टिंग को बेहतर कर राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के निर्देश दिए.

राज्यपाल गुरमीत सिंह का चमोली दौरा.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई मां गंगा की उत्सव डोली, बेटी की तरह विदा करते वक्त भर आईं आंखें

उन्होंने यात्रा मार्ग पर क्लस्टर सेंटर खोलने के निर्देश दिए. जिससे महिलाओं को अच्छी आजीविका मिल सके. उन्होंने हर क्षेत्र में पांच-पांच आइकॉन चुनने के निर्देश दिए, जो अपने-अपने क्षेत्र में कुछ विशेष कर रहे हैं. बदरीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने के लिए टनल निर्माण का सुझाव भी दिया. साथ ही ज्यादा से ज्यादा सेल्फी प्वांइट बनाने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने होम स्टे बनाने के निर्देश दिए और उनका व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा.

उन्होंने सबसे ज्यादा सेल्स करने वाले स्वयं सहायता समूहों, रेड क्रॉस सोसाइटी मेंबर, आशा वर्कर को चिन्हित करने पर जोर दिया. यात्रा मार्ग पर अच्छे स्लोगन वाले फ्लैक्स, होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से किए गए नवाचारी कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जो ई-लाइब्रेरी, लैब बनाए गए हैं, उनसे तैयारियां करने वाले छात्रों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने 501 किताबें देने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः'पथ प्रदर्शक' कार्यक्रम में गर्वनर ने मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति, इन्हें भी किया सम्मानित

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि समस्याओं के संबंध में पूर्व सैनिक उनसे पत्राचार या खुद राजभवन में मुलाकात कर सकते हैं.

बता दें कि राज्यपाल इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों का जायजा ले रहे हैं. अप्रैल महीने में राज्यपाल ने बागेश्वर, उत्तरकाशी और चंपावत का दौरा किया. बागेश्वर में राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं समेत कई संगठनों से मुलाकात की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना चाहिए, क्योंकि बागेश्वर जिले में पर्यटन, साहसिक पर्यटन के साथ ही होम स्टे की अपार सम्भावनाएं हैं.

Last Updated : May 2, 2022, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details