उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल बेबी मौर्य ने सपरिवार किये बदरी विशाल के दर्शन, कल अस्पताल का करेंगी उद्घाटन - governor baby rani mourya

उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरी विशाल के दर्शन. 9 मई से धाम में ही ठहरीं हैं राज्यपाल. शनिवार को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का करेंगी शुभारंभ.

उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरी विशाल के दर्शन

By

Published : May 11, 2019, 12:15 AM IST

चमोली:शुक्रवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 10 मिनट पर भगवान बदरीनाथ के कपाट श्रदालुओं के लिए खोल दिये गए है. कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सुबह साढ़े 10 बजे परिवार सहित धाम में बदरी विशाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा अर्चना की.

उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किये बदरी विशाल के दर्शन.

दरअसल, राज्यपाल 9 मई को ही परिवार के साथ बदरीनाथ धाम में रुकी थीं. कपाट खुलने के बाद उन्होंने 20 मिनट मंदिर की पूजा अर्चना की. राज्यपाल ने मंदिर के सिंहद्वार पर परिवार संग फोटो भी खिंचवाईं. राज्यपाल मंदिर में बदरी विशाल के दर्शन के बाद सीमांत गांव माणा पहुंचीं.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए हुए 37 हजार रजिस्ट्रेशन, दर्शन के लिए 873 विदेशी भी पहुंचे उत्तराखंड

बता दें कि कल शनिवार को राज्यपाल बदरीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगी. इस अस्पताल को हंस फाउंडेशन की मदद से बदरीनाथ धाम और बाबा काली कमली धर्मशाला में संचालित किया जाएगा. इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी जैसी मशीन भी मौजूद हैं. उद्घाटन के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से गौचर हवाई पट्टी पहुचेंगी और फिर वहां से वो चौपर से देहरादून के लिए रवाना होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details