चमोली:शुक्रवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 10 मिनट पर भगवान बदरीनाथ के कपाट श्रदालुओं के लिए खोल दिये गए है. कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सुबह साढ़े 10 बजे परिवार सहित धाम में बदरी विशाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा अर्चना की.
दरअसल, राज्यपाल 9 मई को ही परिवार के साथ बदरीनाथ धाम में रुकी थीं. कपाट खुलने के बाद उन्होंने 20 मिनट मंदिर की पूजा अर्चना की. राज्यपाल ने मंदिर के सिंहद्वार पर परिवार संग फोटो भी खिंचवाईं. राज्यपाल मंदिर में बदरी विशाल के दर्शन के बाद सीमांत गांव माणा पहुंचीं.